छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के समीप बीरगांव बजरंग नगर नाले के पास नशे में चूर एक व्यक्ति टावर में चढ़ा है। व्यक्ति तकरीबन टावर में 5:00 बजे से चढ़ा हुआ है ।
यह भी देखें– प्रगति कांप्लेक्स को बदलने हेतु लोगों गैर मौजूदगी में तोड़े जा रहे हैं दुकानें
जिसकी जानकारी उरला थाना में दे दी गई है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर नशे में चोर व्यक्ति को नीचे उतारने की कशमकश में लगी हुई है।