रायपुर। आज बीरगांव ब्लॉक यूवा कांग्रेस के द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल देवांगन ,सभापति योगेन्द्र सोलंकी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव , मुकेश तिवारी,दलबीर सिंह गोल्डी,जानू भार्गव ,
मोहन बंजारे,रितेश सिंह,अरविंद सिह, डिकेन्द्र सिन्हा, रोशन यादव, अवनीश विष्वकर्मा, मनोज देवांगन , परमानंद पटेल , रोहित यादव, अविनाश नियाल,
यह भी देखें – CM भूपेश ने विभिन्न समाज के प्रमुखों के पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की
ऋतुराज पांडे, जीत निर्मलकर वर्मा,सुनील साहनी , सौरभ सिंह, विकास राजपूत , रितिक देवांगन , रमा साहू, शुभम, योगेश , भूषण, मुंशाद, सरवर ,
अन्य युवा कांग्रेस,NSUI के पदाधिकारी एवं कारयकर्ता गणब उपस्थिति थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।