बिलासपुर, हरीश माड़वा। करबला में रहने वाले रमन खटीक पर आज सुबह कुछ युवको ने चाकू मारकर घायल कर दिया,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले शुभम और सुरज ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालाकि अब तक चाकू क्यों और किसलिए मारा गया है,इसका पता नही चल सका है।
यह भी देखें – छग : रायपुर में मैरिज ब्यूरो की आड़ में नाबालिगों का करते थे तस्करी, हुआ पर्दाफाश
लेकिन जैसा बताया जा रहा है उस हिसाब से दोनों के बीच आपस मे कुछ बात हुई और उसके बाद बातचीत होते होते मामला चाकू में बदल गया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।