रायपुर। बीरगांव नगर पालिका की स्थापना दिवस पर जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी , पूर्व सीएम अजीत जोगी की मूर्ति का अनावरण करने की तैयारी कर रहे है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी , परमजीत सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद है।
सभा उपरान्त जोगी समर्थकों और पुलिस के बीच खूब हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस में ले जाया गया।
यह भी देखें – नाबालिग बेटी को बॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पिता की कर दी हत्या
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की भव्य मूर्ति बनकर तैयार है । जिसे बुधवारी बाजार , बीरगांव में लगाया जाना है।
मूर्ति लगाए जाने को लेकर बीरगांव नगर निगम में विवाद की स्थिति बनी हुई है। जेसीसी ( जे ) प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि बीरगांव के बुधवारी बाजार में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ के महतारी की मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा निर्माण कराया गया था।
यह भी देखें – युवक को महिला पर था जादू-टोना कराने का शक,हथियार से कर दी हत्या
जिसे बीरगांव निगम ने तोड़ दिया। अमित जोगी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव में छत्तीसगढ़ महतारी के साथ मेरे पिता अजीत जोगी की प्रथम प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा।
ये सभी सच्चे छत्तीसगढ़ – प्रेमियों के लिए गर्व की बात है , लेकिन आज राज्य सरकारने दोनों प्रतिमाओं की नींव को ही ध्वस्त कर दिया। छत्तीसगढ़ की धरती पर छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति क्यों है।