
शाहगंज। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें “सबसे बड़ा दंगाबाज” करार देते हुए कहा कि उनका हश्र पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरा होगा। हुगली जिले के शाहगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पिछले हफ्ते यहां एक जनसभा को संबोधित किया था। भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस पर बार-बार लगाए जाने वाले ‘कट मनी’ (दलाली) के आरोप के संदर्भ में बनर्जी ने कहा, “वह टीएमसी को तोलाबाज (रंगदारी वसूले वाली) पार्टी करार दे रहे हैं, लेकिन वह क्या हैं? नरेंद्र मोदी सबसे बड़े दंगाबाज और सबसे बड़े धंधाबाज हैं।”
यह भी देखें – रायपुर: महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का आज हल्ला बोल प्रदर्शन, राजधानी के राजीव गांधी चौक में करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने कहा, “आप पूरे देश को करोड़ों रुपयों के लिये बेच रहे हैं, वह किस लिये है? कैट मनी या रैट मनी”। टीएमसी सुप्रीमो ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों के बाद फिर सत्ता में आएगी। प्रदेश के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल के प्रति बंगाली भवनाओं को छूते हुए उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’ (खेल होगा)…।
मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर रहूंगी और तुम (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाओगे। सभी शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से चले जाएंगे।” भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा से कोई फायदा नहीं होगा जो उसके द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह (मोदी) डोनाल्ड ट्रंप के लिये चुनाव जीतने गए थे। सभी जानते हैं कि उनके साथ क्या हुआ।
यह भी देखें – पूर्व फौजी ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर तमंचा लेकर पहुंचा थाने
नरेंद्र मोदी का हश्र उससे भी बुरा होगा। ट्रंप 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडन से हार गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें “खामोश” किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा में कई महिलाए हैं जो इस बारे में एक शब्द नहीं बोल सकतीं कि उनके साथ क्या हो रहा है। हमारी पार्टी में, हम महिलाओं का समुचित सम्मान करते हैं।”
बनर्जी ने कोयला हेरफेर घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ की भी निंदा करते हुए कहा कि यह “हमारी महिलाओं का अपमान है।” ममता बनर्जी ने कहा, “आप मेरे खिलाफ हैं क्योंकि मैं आपके गलत कामों का विरोध करती हूं। आप मुझे मार सकते हैं या जो करना चाहें कर सकते हैं….
यह भी देखें – बोलेरो और ट्रक में जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत, दो लोगों की मौत
लेकिन आप महिलाओं का अपमान कर रहे हैं…मेरे घर में घुसकर आरोप लगाते हैं कि एक लड़की जो महज 22-23 साल की है, गृहिणी है, वह कोयला चोर है। आपको शर्म नहीं आती?” उन्होंने केंद्र सरकार पर 2016 में डनलप और जेस्सोप के बीमारू कारखानों के अधिग्रहण की उनकी सरकार को इजाजत नहीं देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा नेता डनलप के मालिक पवन रुइया के घरों पर ठहरते हैं जिनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं।
