Star News

दोस्त ने गलती से पहना दोस्त का कच्छा,गुस्से में दोस्त ने कर दी हत्या

add

कानपुर देहात से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर रनियां स्थित फैक्ट्री के अंदर एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि कच्छा पहनने को लेकर विवाद हुआ था और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी।

बहराइच के शुक्ला मोहल्ला चुल्लमा निवासी कौशल कुमार शुक्ला का 25 वर्षीय बेटा विवेक कुमार अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत रनियां औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था।

मृतक विवेक ने नहाने के बाद गलती से अपने साथी अजय का कच्छा पहन लिया था।  दोनों के कच्छे एक जैसे थे और एक ही जगह पर टंगे हुए थे। इसलिए विवेक ने जल्दबाजी में अजय का कच्छा पहन लिया।

यह भी देखें – वन विभाग द्वारा सागौन लकड़ी की अवैध परिवहन करते हुए 1 आरोपी को पकड़ा गया

इसे लेकर दोनों में बहस हो गई और गुस्से में अजय ने कमरे में ही रखे सब्जी काटने वाले चाकू से विवेक के पेट पर कई वार किए और भाग गया। विवेक को लहूलुहान देख उसे दूसरे साथी तुरंत पहले जिला अस्पताल लेकर गए।

फिर कानपुर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के छोटे भाई अंकुर शुक्ला ने बताया कि हम लोग बांदा के रहने वाले हैं। मेरा भाई रनियां में फैक्ट्री में काम करता था।  कच्छे को लेकर विवाद हुआ था।

आरोपी कह रहा था कि मेरा कच्छा है, जबकि भाई ने नहाने के बाद अपना कच्छा समझ कर पहना था। इसी बात पर बहस हो गई उसने चाकू से भाई का कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक 6 महीने से इस फैक्ट्री में काम कर रहा था।

यह भी देखें – रायपुर: शहर के इन इलाकों में नहीं दिख रहा भारत बंद का असर

उसकी एक 4 माह की छोटी बच्ची है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

इस मामले में एडिशनल एसपी कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया का कहना है कि रनियां में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में 2 कर्मचारी काम करते हैं। उनमें कच्छे को लेकर आपस में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart