धार्मिक नगरी रतनपुर में बाईपास रोड पर हत्या कर लाश को फेक दिया गया शनिवार सुबह 2 महिलाओं की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई।लाश उसी जगह आसपास मिली जहां कुछ दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी।
आसपास के लोगों ने महिला की लाश देखी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस जिसकी पहचान बिलासपुर के लाल खदान संत नगर निवासी शोभा उर्फ पिंकी पति प्रेम शंकर 25 वर्ष और अशोक विहार चिंगराजपारा निवासी अनीता 30 वर्ष के रूप में हुई।
यह भी देखें – रायपुर: उरला में जमीन विवाद के चलते युवक ने 2 महिलाओं की बेरहमी से की हत्या
इन लाशों के आसपास कंबल कपड़े टॉर्च बैग एवं कंडोम भी मिली पुलिस को संदेह है की देह व्यापार से संबंधित हो सकता है रतनपुर पुलिस के लिए यह बड़ा चुनौती है यहां एक के बाद एक हत्या हो रही है इस अंधे कत्ल को लेकर सुराग तलाशने में जुड़ी है।