आज ग्राम पंचायत लोहर्सी के शिव राधा कृष्ण मंदिर में भक्तों का लगा मेला भक्तों में बड़े उत्साह रहा भक्तों ने कोई नंगे पांव और कोई भुइया नापते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद लिया प्राचीन जमाने की है।
यह भी देखें – पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली हुए घायल
लगभग एक्सो 30 साल इस मंदिर को भूफोड़ महादेव के नाम से विख्यात है और महादेव कहा जाता है यह मंदिर कहा जाता है कि तलाब से निकला हुआ यह शिवलिंग भूख और महादेव कहलाता है। आसपास के सभी गांव वासियों ने आकर यहां पर मत्था टेका आसपास में ऐसी भव्य मंदिर नहीं है।