Star News

भूतपूर्व लेबर कोर्ट मजिस्ट्रेट व भूतपूर्व विधायक ने SR. हॉस्पीटल चिखली मे कोविड 19 का लगवाया टीका

add

भिलाई दुर्ग। एस आर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग मे भूतपूर्व लेबर कोर्ट मजिस्ट्रेट श्रीमती शशी सोनी व भूतपूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा ने कोविड 19 (कोविशिल्ड) का टीका लगवाया।

भूतपूर्व मजिस्ट्रेट व भूतपूर्व विधायक ने नियमो का पालन करते हुए कतारबद्ध लाईन लगाकर टीका लगवाया व टीका लगने के बाद 30 मिनट डॉक्टरो के ओब्जर वेशन मे रहे।

यह भी देखें – मोमोज नहीं देने पर गुस्साए युवक ने नाबालिग पर फेंका खौलता तेल

अस्पताल के मैडिकल डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश जैन व V 3 मेड़ीको ऑफिसर आभा खुटे व हरी साहू व प्रियेश मिश्रा ने बताया के कुल 60 हितग्राही को टीका लगा है।

जिसमे 60 वर्ष से अधिक आयु के 55 हितग्राही व 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु के 5 हितग्राही ने नियमो के तहत डॉक्टर द्वारा जारी मैडिकल सर्टिफ़िकेट के आधार पर नियमानुसार टीका लगवाया।

reporter
दुर्ग से कृष्ण कांत की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart