Star News

परिछेत्र झीट साहू संघ ने सामूहिक आदर्श विवाह के सम्बंध मे की बैठक

add

आज ग्राम महुदा के साहू भवन पर परिछेत्र साहू संघ झीठ का आवश्यक बैठक रखा गया बैठक का शुरूआत करते हुए भक्त माता कर्मा की पुजा अर्चना कर अतिथियो का चंदन बंदन किया गया तत्पश्चात समाजिक चर्चा बडाया गया.

बैठक मे उपाध्यक्ष श्री पीलाराम साहू ने तहसिल साहू संघ पाटन मे बनाई जाने वाली भक्त माता कर्मा के मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से 11हजार रूपये के अंशराशि सहयोग प्रदान करने की घोषणा की.

जिसके के बाद परिछेत्र अध्यक्ष श्री कल्याण साहू ने समाज को सम्बोधित करते हुए इस वर्ष 24 व 25 अप्रैंल ग्राम तेलीगुंडरा मे मनाई जाने वाली सामूहिक आदर्श विवाह के सम्बंध मे चर्चा किया गया.

यह भी देखें – दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, खाना खाने के लिए पेड़ के नीचे बैठा जवान शहीद

इस बैठक मे परिछेत्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक ईकाई से एक जोडा लाने के लिए प्रेरित किया गया पाटन के साहू सदन मे भव्य कर्मा मंदिर निर्माण के सम्बंध मे चर्चा रखा एवं परिछेत्र स्तरिय कर्मा जयंती का आयोजन,

ग्राम झीठ मे करने का निर्णय लिया गया बैठक का अभार प्रदर्शन हेतू श्री रोहित साहू ने की बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित परिछेत्रीय अध्यक्ष श्री कल्याण साहू, जी उपाध्यक्ष श्री पीलाराम साहू ,

सचिव मंथिर साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक (सरपंच) श्री मनोज साहू ,उपसरपंच मुकेश साहू, युगलकिशोर साहू, परस राम साहू ,मंतराम साहू ,फिरंगी साहू ,दयाराम साहू ,पदुमसाहू, शंकरलाल साहू, पीलूराम साहू,

यह भी देखें – बहू से आशिकी के चलते ससुर ने अपने 15 माह के मासूम बच्चे को जिंदा नहर में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवनाथ साहू ,रमेश साहू हेमलाल साहू ,शिवनाथ साहू श्रावन कुमार साहू ,शुकदेव साहू ,रामबिशाल साहू, डोमार साहू ,हेमलाल साहू ,दिपक साहू, सावत राम साहू गीतालाल साहू रोहित साहू (शिक्षक),

बिशेलाल साहू ,रमेशर तेलासी ,शिवकुमार साहू ,डोमन लाल साहू, महिला पदाधिकारी मे श्री मति फुलेश्वरी साहू , अनुसुईया साहू, पदमणी साहू , अहेलिया साहू.

reporter
दुर्ग से कृष्ण कांत की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart