रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पुत्र पंकज शर्मा ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि उनके पिता की तबीयत बिल्कुल ठीक है। डॉक्टरों की सलाह पर ही अस्पताल में रेस्ट ले रहे हैं। एक दो दिनों में छुट्टी हो जाएगी।
यह भी देखें – रायपुर: एक ही गली में 20 से ज्यादा लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, मोहल्ला बना कन्टेनमेंट जोन
रूटीन चेकअप के अंतर्गत वे अस्पताल गए थे और डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं। हालांकि खबरें यह भी थी कि उन्हें पैरालिसिस का अटैक आया था।
लेकिन पंकज शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और एक दो दिनों में उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।