मस्तूरी। मस्तूरी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि रिस्दा हिरौं रोड मे दो व्यक्ति ट्रेक्टर से भरकर अवैध सागौन लकड़ी का परिवहन कर रहे है। सुचना मिलते ही तत्काल पुलिस रिस्दा हिरौं रोड पहुंचे जहां पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक एवं उसमे बैठे एक व्यक्ति ट्रेक्टर छोड़कर भागने लगा।
पुलिस ने संदिग्ध हालात् मे खड़े ट्रेक्टर C.G-11- DA-0393 की जब तलाशी ली तो फिर उसमे लदा 07 नग इमारती सागौन लकड़ी, जुमला कीमती 02 लाख 60 हजार रूपये को पाया।
यह भी देखें – Big Breaking: CM भूपेश ने सभी कलेक्टरों को नाइट कर्फ्यू लगाने का दिए अधिकार, फिलहाल लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा
पुलिस तत्काल वाहन समेत कीमती लकड़ियों को जब्त कर थाना मस्तुरी मे धारा 102 जा0 फौ0 के अनुसार अपराध पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है। जब्त हुई 07 नग लकड़ी का गोला एवं ट्रेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी बिलासपुर को सौपी गयी है।