नई दिल्ली। अर्शी खान arshi khan आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं, अपने लुक्स अपने वीडियोज और अपने बयानों को लेकर हमेशा कोई पंगा खड़ा करने वाली अर्शी के साथ अब कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।
उनका एक फैन उन्हें सबके सामने किस करके चला गया, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। इस वीडियो में जो हुआ वह देखकर सिर्फ अर्शी खान ही नहीं उनके फैंस भी हैरत में हैं।
यह भी देखें – रायपुर: सिविल लाइन इलाके में पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारा चाकू
दरअसल, बीती रात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्शी खान ऐयरपोर्ट पर काले कपड़ों में नजर आ रही हैं, इसी वीडियो में यह अजीब सा वाकया कैद हो गया है।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि अर्शी खान यह बोलती नजर आती हैं, ’आज मैं रमजान के हिसाब से…’ इतने में ही एक फैन पास आता है और सेल्फी लेने लगता है, सेल्फी लेने के बाद जाते-जाते वह फैन अर्शी के हाथ को पकड़ता है और चूम लेता है।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमित महिला की तालाब में नग्न अवस्था में मिली लाश, इलाके में मची सनसनी
यह देख arshi khan के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन आता है और पैपराजी से कहती हैं- ’चलो चलो… हो गया अभी।’ इस वीडियो को देखकर उनके फैंस में नाराजगी भी नजर आ रही है।
कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसे में सेलेब्स लोगों को धकेल देते हैं तो क्या गलत है, वहीं कुछ लोग अर्शी की सहजता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इस हरकत की पुलिस रिपोर्ट करने की सलाह भी दे रहे हैं।