Star News

ANM मैडम ने फोन पर बात करने के चक्कर में महिला को 2 बार लगा दी कोरोना वैक्सीन

add

कानपुर। कोरोना वैक्सीनेशन की तीसरा चरण जोरों पर है। इस चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की लापरवाही सामने आ रही है।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सामने आया है, जहां एक महिला को दो बार कोरोना का वैक्सीन लगा दिया गया। इसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से शिकायत भी की।

मिली जानकारी के अनुसार मामला अकबरपुर ब्लॉक के मड़ौली पीएचसी का है, जहां 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान मड़ौली गांव निवासी एक महिला टीका लगावाने पीएचसी पहुंची थी।

यह भी देखें – पुलिस की जॉब छोड़ बनी पोर्नस्टार, शेर्लोट रोज की Bold तस्वीरों से मचाया बवाल

लेकिन इस दौरान वहां मौजूद एएनएम अपने मोबाइल पर बिजी थी। मोबाइल पर बात करते-करते ही एएनएम महिला को वैक्सीन लगाने लगी। इस दौरान उसने एक बार वैक्सीन लगाया और कागजी कार्रवाई पूरी की।

जिसके बाद भी महिला बैठी रही तो उसने फिर से उसे वैक्सीन लगा दिया। वहीं, जब दोबारा वैक्सीन लगाने पर महिला ने टोका तो पहले एएनएम ने कहा कि गलती हो गई।

लेकिन जब हंगामा होने लगा तो वह भी अभद्रता पर उतर आई। शोर सुनकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और सभी को शांत कराया। इसके बाद महिला के परिजनों ने लिखित में शिकायत की।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart