Star News

चोरों के लिए भगवान का ऑन द स्पॉट फैसला; दानपेटी में ही फंस गया चोर का हाथ, देखिए Video

add

कोरबा। मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को भगवान ने मौके पर ही सजा दे दी है। घटना कोरबा के पावर हाउस रोड पर स्थित श्रीसिद्ध वटेश्वर हनुमान शनि मंदिर का है। ताला तोड़कर दो चोर दान पेटी से रुपये चोरी करने मंदिर में घुसे थे।

एक ने जैसे ही लोहे की दान पेटी में हाथ डाला हाथ उसी में फंस गया। चोर और उसका साथी पूरी रात हाथ निकालने की कोशिश करते रहे पर सफल नहीं हो पाए। भगवान के घर चोरी करने घुसे इन चोरों की पतासाजी करने पुलिस को मशक्कत करने की जरुरत ही नहीं पड़ी।

यह भी देखें – इस जिले में कोरोना टिका लगवाने पर मिल रहा है Gold, देखें PHOTOS

आरोपी का हाथ तो दान पेटी के अंदर किसी तरह चला गया पर वह हाथ वापस नहीं निकाल सका। दान पेटी में कलाई फंस गई। चोर के साथी ने लकड़ी और मंदिर में लगे त्रिशूल से दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर हाथ निकालने का प्रयास किया पर शनिदेव के प्रकोप से बच नहीं सके।

सोमवार को सुबह पांच बजे मंदिर के पुजारी पहुंचे तो नजारा देखकर अवाक रह गए। मंदिर को बाहर से ताला लगा कर आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जैसे ही थाने ले जाने लगी, तो आक्रोशित लोगों ने चोरों पर हमला करने का प्रयास भी किया।

यह भी देखें – Big Breaking: महिला कांग्रेस अध्यक्ष की कोरोना से हुई मौत

पुलिस किसी तरह उन्हें बचाकर थाने ले गई। चोर बिना नंबर की एक बाइक में सवार होकर पहुंचे थे, जो मंदिर के बाहर ही खड़ी मिली। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। दान पेटी में चोर का फंसा हाथ देखकर श्रद्धालुओं के मुंह से बरबस यही निकला कि उसके किए की सजा उसे तत्काल भगवान ने दे दी।

खास बात तो यह है कि पुजारी ने गेट लॉक कर जैसे ही पुलिस को सूचना दी, चोर का फंसा हाथ भी बाहर निकल गया। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम सुबह करीब सात बजे पहुंची और इसी बीच चोर ने खुद से किसी तरह दान पेटी की पकड़ से हाथ आजाद कर लिया था।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart