Star News

Lockdown: रायपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में शनिवार-रविवार टोटल लॉकडाउन की मांग, कलेक्टर को भी लिखा गया पत्र

add

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन की मांग की है। सुबोध हरितवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ये मांग रखी है। 

इसके साथ ही ये जानकारी भी दी है कि हर दिन रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर, बिलासपुर और प्रदेश के कई ऐसे शहर है जहा कोरोना ने लगातार अपना कहर बरसाया हुआ है। वही अगर रायपुर की बात की जाए तो VIP रोड के होटल/कैफे नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं। 

यह भी देखें – पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों पीटा, गांव में जुलूस भी निकला, देखें वीडियो..

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4563 नए कोरोना मरीज मिले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके अलावा एक दिन में पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई है, जिसने प्रदेश वासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

यह भी देखें – Lockdown: पूरे प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, बसों का संचालन भी बंद

छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 49 हजार 187 संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 4170 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में बुधवार को 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, कुल मिलाकर अब तक 3 लाख 19 हजार 488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25529 हो गई है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart