हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई की सांडी पुलिस ने कालाबाजारी के लिए एकत्र किए गए 35 आक्सीजन सिलेंडरों को बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सिलेंडरों में एक भरा हुआ है जबकि 34 खाली हैं. इस दौरान मुख्य कारोबारी पूर्व पार्षद मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस ने 3 लोगों पर महामारी एक्ट व आईपीसी की कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य कारोबारी पूर्व पार्षद को जलद गिरफ्तार किया जाएगा. कोविड-19 के बीच बढ़ती ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए सांडी में कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए।
यह भी देखें – ऑक्सिजन टैंकर के लिए रास्ता खाली कराने आगे दौड़े विधायक, कहा- अंतिम साँस तक लड़ूँगा, देखें Video
इसकी सूचना नायब तहसीलदार और पुलिस को मिली तो सांडी पुलिस ने कस्बे में एक दुकान पर कालाबाजारी के लिए एकत्र किए गए आक्सीजन सिलेंडरों की खेप पर छापेमारी कर दी. सांडी पुलिस टीम ने यहां से इखलाक व प्रवेश निवासी भटपुरी को गिरफ्तार किया,
जबकि मुख्य कालाबाजारी करने वाला मुन्ना इस दौरान भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया और एक वाहन पर लाकर कोतवाली में रखा. पुलिस के मुताबिक इनमें 1 सिलेंडर ऑक्सीजन से भरा है, जबकि 34 खाली हैं।
यह भी देखें – इस देश ने कोरोना को हरा कर किया सबसे बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट, बिना मास्क के पहुंचे 50 हजार से ज्यादा लोग…
यह सिलेंडर कहां से आ रहे थे? कहां जा रहे थे? और किस तरह से इनकी कालाबाजारी की जा रही है? इसको लेकर पड़ताल की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपी कारोबारी पूर्व पार्षद की तलाश में जुटी है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।