करनाल। सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। दरअसल हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
मनोहर लाल खट्टर सरकार ने यह फैसला शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के सफाई कर्मियों के लिए यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में ‘सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन’ के दौरान इसकी घोषणा की है।
यह भी देखें – नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती मांग में भरा सिंदूर, फिर युवकों ने किया गैंगरेप
सरकार की तरफ से की गई घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्र के सफाईकर्मियों की सैली 12,500 रुपए से बढ़कर 14000 हो जाएगी। वहीं, शहरी क्षेत्र के सफाई कर्मियों की सैली 15,000 से बढ़कर 16,000 रुपए हो जाएगी।
इसके साथ-साथ मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की भी घोषणा की कि अगर सैलरी समय पर नहीं मिलती है तो अगले महीने अतिरिक्त 500 रुपए दिए जाएंगे।