
पंड्या स्टोर सीरियल फेम टीवी एक्टर अक्षय खरोडिया पिछले काफी समय से अपनी पहचान को लेकर परेशानी में हैं। दरअसल, कोई अनजान शख्स एक्टर की पहचान का गलत इस्तेमाल कर लड़कियों को फंसा रहा है। यह सिलसिला पिछले चार साल से चल रहा है।
अब तक उस शख्स ने अलग-अलग लड़कियों से 20 से 25 लाख रुपये ठग लिए हैं और उनकी प्राइवेट फोटोज लीक कर देने की धमकी दे रहा है। अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित ऑथोरिटीज से संपर्क किया और शिकायत दर्ज की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अब स्पॉटबॉय से बातचीत में अक्षय ने पूरे मामले से पर्दाफाश किया है। अक्षय ने कहा- ‘बहुत सारे फेक आईडी हैं जो मेरा नाम और मेरी तस्वीर को यूज कर लड़कियों को फंसा रहे है। मैंने ऋत्विक सिंह नाम के एक शख्स का नाम सुना है जो ये हरकत कुछ समय से कर रहा है।
यह भी देखें – रायपुर: शराब प्रेमी अब दुकान जाकर ले सकेंगे शराब, पहले ऑनलाइन करना होगा भुगतान…आदेश जारी
मैंने चार साल पहले इस मामले पर शिकायत दर्ज करवाई थी पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस या साइबर सेल से कोई जवाब नहीं मिला’। अक्षय ने आगे कहा- ‘ये शख्स मैं बनकर लड़कियों से बात करता है, उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाता है और फिर उनकी न्यूड फोटोज मांगता है।
बाद में वह लड़कियों को ब्लैकमेल कर पैसे मांगता है। तो मेरी जानकारी के मुताबिक जो मुझे DM में मिले, वो अब तक 20-25 लाख रुपये स्कैम कर चुका है। मुझे देशभर से लड़कियों के इमेल्स और मैसेजेज आते हैं।
परेशानी ये है कि सोशल मीडिया पर मेरा पेज अभी तक वेरिफाइड नहीं है तो लोगों को पता नहीं है कि असली कौन है। इस तरह की गिरी हुई हरकत करने वाले कमजोर दिल वालों को चुनते हैं और पता नहीं क्यों लड़कियां भी इनके झांसे में फंस जाती है बिना उनसे वीडियो कॉल पर बात किए या बिना उन्हें जाने।
यह भी देखें – रायपुर में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने लिया एक और बड़ा फैसला कपड़ों के शोरूम सहित खुलेंगी ये दुकानें
अक्षय खरोडिया ने बातचीत में अपनी परेशानी को बयां करते हुए कहा कि इस वजह से वह बहुत स्ट्रेस में रहता है। उन्होंने कहा- शुरुआत में मुझे एक या दो मेल्स आते थे पीडिताओं से पर अभी मुझे बैक – टू – बैक कई मेल्स और मेसेज आते हैं।
जो शख्स ये कर रहा है कहता है कि उसके पिता पुलिस में है और उसकी एक गर्लफ्रेंड थी जो कार एक्सीडेंट में चल बसी। इस तरह की कहानी बनाकर वो लड़कियों संग इमोशनल गेम खेलता है और उनका भरोसा जीतता है’।
एक्टर ने पंड्या स्टोर की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक बार फिर मुंबई पुलिस का ध्यान इस ओर खींचा था। उन्होंने उस शख्स का नाम और नंबर अपनी स्टोरी में डालकर मुंबई पुलिस को टेग किया था और इस मामले पर जांच करने को कहा था।
यह भी देखें – प्रेमिका के प्यार में पागल पति ने शादी के कुछ ही दिन बाद अपनी पत्नी को ऐसे उतारा मौत के घाट
उन्होंने पुलिस से गुजारिश की थी कि शो की शूटिंग बाहर होने की वजह से वो थाने नहीं आ सकते इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर जांच करने का आग्रह किया था। अपने को – एक्टर्स की ओर से मिली मदद का भी अक्षय ने आभार जताया।
अक्षय ने लड़कियों से अपील भी कि है कि वे इस तरह के झांसे में ना आएं। उन्होंने कहा- ‘मैं यंग लड़कियों को ये कहना चाहूंगा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं या किसी से दोस्ती भी कर रहे हैं
तो पहले उस व्यक्ति को जानें , वीडियो कॉल पर बात करें और फिर आगे कदम बढ़ाएं’। बता दें अक्षय खरोडिया पंड्या स्टोर सीरियल में देव पंड्या का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में वे क्रिस्टल डिसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो एक बेवफा में नजर आए थे।
