सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लॉकडाउन तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी जा रही है. यहां कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने वाले भगवान राम का नाम लिख रहे हैं. पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को हम राम-नाम लेखन पुस्तिका देते हैं,
यह भी देखें – CM के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस की टीम ने किसानों पर बरसाया लाठीचार्ज, देखें वीडियो…
जिसमें उन्हें श्री राम का नाम लिखना पड़ता है. सतना की ये खबर वायरल हो रही है. जैसे ही इस खबर के फोटो वायरल हुए कई लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कुछ ने इनकी तारीफ की और कुछ ने पुलिस को कोई और तरीका अपनाने की भी सलाह दी।
यह भी देखें – कांग्रेस पार्टी के सांसद ने CID पर लगाया टॉर्चर का आरोप, वायरल हुई CID द्वारा टॉर्चर की गई तस्वीरें…
गौरतलब है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है. शनिवार को हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को 23 मई की रात 11 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले 6 मई की रात 11 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया था।