छत्तीसगढ़। धमतरी जिले में सास से विवाद के बाद बहू ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम संतोषी बाई चतुर्वेदी (38 वर्ष) था।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: पुलिसकर्मी को अनजान नंबर पर कॉल करना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 89 हजार रुपए..
मृतिका अपने घर पर अपने पति डेविड चतुर्वेदी, तीन बच्चे और सास के साथ रहती थी। किसी बात को लेकर मृतिका महिला का अपनी सास के साथ विवाद हुआ था। विवाद के दौरान मृतिका की सास के सिर पर चोट आई थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था।
इस दौरान घर में महिला ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। वहीँ इस मामले में नगरी SDOP नीतीश ठाकुर ने बताया कि, महिला की जलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और और आग को बुझाने की कोशिश की पर महिला की मौत चुकी थी।