
अभिनेता टाइगर श्रॉफ फैंस के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर के डांस और एक्टिंग के दम पर फैंस की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। टाइगर हमेशा से विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन अब एक्टर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं।
एक्टर के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण एफआईआर दर्ज की गई है। पिंकविला की खबर के अनुसार टाइगर श्रॉफ के खिलाफ बुधवार को बिना किसी वैध कारण के सार्वजनिक स्थान पर घूमकर महामारी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्यों दर्ज हुई टाइगर के खिलाफ शिकायत
दरअसल COVID 19 के बढ़ते मामलों के कारण से मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।लेकिन टाइगर श्रॉफ इन्हीं नियमों का उल्लंघन करके फंस गए हैं। कथित तौर पर टाइगर के खिलाफ बुधवार को COVID 19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी देखें – रायपुर: मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ किया था ये कांड
न्यू इंडियन एक्सप्रेस को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि कथित तौर पर बागी 3 अभिनेता शाम को बांद्रा बैंडस्टैंड में बिना किसी वैध कारण के घूमते हुए पाए गए थे। जिस कारण से एक्टर के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
खबरों की मानें तो टाइगर घूमने के तय समय सीमा के बाद शाम को बांद्रा बैंडस्टैंड में घूम रहे थे। जो COVID 19 लॉकडाउन नियमों के खिलाफ है। क्योंकि फिलहाल बिना किसी कारण से कोई भी तय सीमा के बाद घूम नहीं सकता है। कहा जा रहा है कि जब टाइगर घूम रहे थे तो कार में उनके साथ दिशा पाटनी भी मौजूद थीं।
किस धारा के तरह केस हुआ दर्ज
इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में एक्टर की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि यह एक जमानती अपराध है। वहीं, जब एक्टर को पुलिस ने घूमते देखा था और उनसे पूछताछ की थी तो एक्टर की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला था।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: स्कूल के पीछे पेड़ में आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ये है वजह
वह ठीक से नहीं बता पाए कि वह क्यों घूम रहे हैं। जिसके बाद ही पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक टाइगर की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। टाइगर की आने वाली फिल्म में ‘हीरोपंती 2’ का सीक्वल भी शामिल है।
जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही ‘गणपथ’ भाग 1 में एक बार फिर एक एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। इसमें वह कृति सेनन के साथ फिर से काम करेंगे। पुलिस ने कहा कि मुंबई में दोपहर दो बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है।
लेकिन टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के निकट घूमते पाए गए। इतना ही ये नहीं दोनों घर से निकले का वैध कारण पुलिस को नहीं बता सके थे। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
