पटियाला। पंजाब के पटियाला शहर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो महिलाओं ने स्कूटी पर बांधकर कुत्ते को घसीटा है, जिसके चलते कुत्ते की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना 20 जून का है, लेकिन आज मामला सामने आने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी देखें – रायपुर: पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 20 जून की है। जब यह दोनों महिलाएं इस कुत्ते के साथ ऐसी हैवानियत कर रही थीं, तब इलाके के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी।
लेकिन इन लोगों के मना करने के बावजूद भी यह महिलाएं नहीं रुकी थीं। बताया गया कि कुत्ते को घायल अवस्था में एक एनजीओ ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। कुत्ते की 24 जून को मौत हो गई।