Star News

फिल्म अभिनेता सलमान खान और बहन अलवीरा पर लगा ये आरोप, पुलिस ने भेजा समन, जाने क्या है पूरा मामला

add

चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने फिल्म अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन के सीईओ और अन्य कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है।

चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर सलमान खान, उनकी बहन और बीइंग ह्यूमन के कई अधिकारियों को समन भेजकर जवाब तलब किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा कि बीईग ह्यूमन कंपनी ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में उनसे तीन करोड़ की लागत से शोरूम खुलवाया।

बाद में उनको सामान नहीं भेजा गया और कंपनी की वेबसाइट भी लंबे समय से बंद पड़ी है। साथ ही कंपनी ने उनकी किसी भी शिकायत पर किसी तरह का जवाब उनको नहीं दिया है। उनका बीइंग ह्यूमन कंपनी से बकायदा लिखित में एग्रीमेंट भी है।

यह भी देखें – फर्जी आर्मी अफसर बनकर 53 महिलाओं के साथ अफेयर और 4 से शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीइंग ह्यूमन जूलरी ब्रांड को स्टाइल क्विटेंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी चलाती है और उनके शोरूम में सारे प्रोडक्ट भी बीइंग ह्यूमन ब्रांड के ही हैं। पुलिस को दी शिकायत में अरुण गुप्ता ने सलमान खान का बिग बॉस का वो वीडियो भी दिया है।

जिसमें खुद सलमान खान कह रहे हैं कि चंडीगढ़ में उन्होंने बीइंग ह्यूमन जूलरी का शोरूम खोला है। चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपने परिवार के साथ सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाई हैं और बताया है कि सलमान खान के भरोसे पर ही उन्होंने इतना भारी-भरकम 3 करोड़ रुपए का निवेश इस बिजनेस में किया

और साल 2018 में चंडीगढ़ में ये शोरूम खोला गया। शोरूम की ओपनिंग पर सलमान खान को खुद आना था, लेकिन वो व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके और सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को अपनी जगह ओपनिंग पर भेजा था।

यह भी देखें – पति ने पत्नी पर चला दी गोली, इधर बदमाश ने युवक पर किया फायर, दोनों की हालत गंभीर…जाने क्या है मामला

अब इस पूरे मामले में अरुण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जिस कंपनी स्टाइल क्विटेंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड के पास बीइंग ह्यूमन जूलरी ब्रांड का पूरा कामकाज है, उसने अपने तमाम दफ्तर और वेबसाइट बंद कर रखे हैं। जबकि फ्रेंचाइजी देते हुए कंपनी की ओर से वादा किया गया था।

कि तमाम जूलरी का सामान कंपनी की ओर से मुहैया करवाया जाएगा और लगातार बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी पूरी मदद की जाएगी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा। इसी वजह से उन्होंने अब चंडीगढ़ पुलिस से इस पूरे मामले में कंपनी और सलमान खान पर कार्यवाही करने की अपील की है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, उनकी बहन और बिंग ह्यूमन कंपनी के साथ ही स्टाइल क्विटेंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को समन भेजे हैं और उनसे 10 दिन में जवाब मांगा गया है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart