चेन्नई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण ज्यादा है वहां अभी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 12 जुलाई तक कर दी।
यह भी देखें – कॉलेज की छात्रा से किया गया बार-बार गैंगरेप, पुलिस की लापरवाही के वजह से हुई उत्पीड़न का शिकार
बता दें कि इससे पहले सरकार ने 5 जुलाई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करने का आदेश दिया था, जो सोमवार को खत्म होने वाली थी। लेकिन इससे पहले सरकार ने फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिन दुकानों और गतिविधियों को शाम 7 बजे तक अनुमति दी गई थी, वे रात 8 बजे तक संचालित की जाएंगी। होटल और चाय की दुकानें 50% ग्राहकों के साथ चल सकती हैं। 50% बैठने की क्षमता के साथ अंतर्जिला और अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन की अनुमति होगी।