गुवाहाटी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जिन राज्यों में संक्रमण अधिक हैं, वहां अभी लॉकडाउन जारी है।
इसी बीच खबर आ रही है कि असम के 7 जिलों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को कोरोना को लेकर अहम बैठक बुलाई थी।
यह भी देखें – आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, टाटा सफारी से कर रहे थे तस्करी
बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इनमें गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव शामिल हैं।
जारी निर्देश के अनुसार इन जिलों में कल से टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान रेस्टोरेंट और दुकानें बंद रहेंगी और साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी।
वहीं, नए आदेश के मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा रहेगा।