रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसा देर रात को हुआ।
मृतक बेमेतरा के दाढी ग्राम पंचायत का सरपंच है। दुर्घटना कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत एसपी कार्यालय के पास की है।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में बेमेतरा जिले के ग्राम दाढी के सरपंच आशुतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी देखें – रायपुर: विद्या मितान अपनी मांगों को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव
भाई जितेंद्र ठाकुर ही हालत नाजुक बताई जा रही है और बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। आशुतोष कवर्धा में माता-पिता से मिलने आया था।
इसी दौरान भाई के साथ वो किसी काम से सरोधा जलाशय की ओर गया हुआ था लेकिन यहां हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे एसपी कार्यालय से 200 मीटर दूर सड़क हादसा हुआ।
यह भी देखें – लोकवाणी में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से करेंगे बातचीत
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। हत्या के मामले में पुलिस की चार टीम बनाई गई है। एक टीम को पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया है।
दूसरी टीम टेक्निकल साक्ष्य जुटा रही है। तीसरी टीम को परिवार की संपत्ति की जांच में लगाया गया है। जबकि चौथी टीम एविडेंसियल साक्ष्य जुटी रही है।
सोमवार रात एक टीम ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। देर रात चारों की चिताओं को अगल बदल रखकर मुखाग्नि दी गई है।