Star News

Big Boss: राखी सावंत पर छाया भूत का साया, देखे ये डरावनी वीडियो…

add

बिग बॉस सीजन 14 में एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज दे रही हैं राखी सावंत हमेशा अपने ड्रामों से एंटरटेन करने वालीं राखी सावंत बिग बॉस के घर में भी फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं।

लेकिन अब राखी ने अपना ट्रैक बदल लिया है। वे एंटरटेन नहीं बल्कि लोगों को डरा रही हैं। वे अचानक से अजीब हरकते करने लगी हैं। इस समय सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो गया है।

राखी सावंत को देख ऐसा लग रहा है कि मानों उनके अंदर कोई भूत आ गया हो। वे अर्शी को कह रही हैं- ये घर मेरा है। जिस अंदाज में राखी ये सब बोल रही हैं, वो देख सभी घरवालें बुरी तरह डर गए हैं।

राखी यहीं नहीं रुकती हैं। इतना बोलने के बाद वे ऊपर देखती हैं और फिर उनकी आंखों से आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं। राखी को ये सब करता देख सभी की बैंड बज गई है।

यह भी देखें – भिलाई: देर रात जीजा के साथ संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली पत्नी,विरोध करने पर जीजा ने लात-घुसा से पीटा

लेकिन राखी की इन हरकतों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस की तरफ से कोई सीक्रेट टास्क दिया गया है। फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वजह जो भी क्यों ना हो, लेकिन राखी सावंत का ये रूप भी सभी को एंटरटेन कर गया है। जो दर्शक सीजन 14 में मजाक-मस्ती के लिए तरस गए हैं,  उनके लिए राखी का ये ड्रामा किसी ट्रीट से कम नहीं है।

यह भी देखें – कुतुब मीनार परिसर में मस्जिद हटाकर बने मंदिर, आज होगी सुनवाई

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी राखी से खासा खुश हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर दी है। काम्या कहती हैं- पूरा एपिसोड एक तरफ और राखी का ये प्रोमो एक तरफ, तू कहांं थी यार, मार ही डाला।

वैसे बिग बॉस के घर में भूतों को लेकर चर्चा नई नहीं है। बल्कि जब चैलेंजर्स नहीं आए थे, उस समय भी एजाज खान को कई मौकों पर ऐसा लगता था कि घर में कोई और भी रह रहा है। तब भी बाकी घरवाले डर जाया करते थे।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart