
रतनपुर से संतोष सोनी,चिट्टू की रिपोर्ट। रतनपुर वन विभाग द्वारा फहराया गया तिरंगा रतनपुर वन परिक्षेत्र के d.f.o. अजय शर्मा द्वारा वन विभाग के रतनपुर स्थित कार्यालय में देश की तिरंगा फहराया गया।
यह भी देखें – मधुमक्खियों ने गांव में किया हमला, एक की मौत 5 लोग घायल…
उन्होंने सभी नागरिक को खुशहाली के कामना की तथा बधाई दी साथ ही सभी से पर्यावरण व वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा की अपील भी की इस अवसर पर रतनपुर वन परिक्षेत्र के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
