Star News

जाली पीएचसी का रतनपुर प्रभारी डॉक्टर ने किया निरीक्षण

add

रतनपुर जाली। खंडहर हो चुके जाली पीएचसी को नए रंगरोगन और निर्माण के बाद रतनपुर प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह ने शुरु कराया इसके बाद शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे,

जहां मरीजों से जांच व इलाज की जानकारी लेने के बाद स्टॉफ की बैठक लेकर एनपीडब्ल्यू के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि संस्थान को गर्भवती महिलाओं के लिए 24 घंट चालू रखों।

यदि कोई गंभीर मामले आते है तो तुरंत इसकी जानकारी दे साथ ही बिना देर किए हायर सेंटर के लिए रेफर करे ताकि समय पर मरीज को उपचार मिल सके।

यह भी देखें – इस मामले में कांग्रेस विधायक और उनके तीन बेटों को हुई जेल..

इसके साथ ही प्राथमिक उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतते हुए इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को पूरी सेवा भाव ने मदद करने के निर्देश दिए।

ratanpur

डॉ. अविनाश सिंह जब रतनपुर प्रभारी बनाए गए तो उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जाली का पीएचसी जर्जर और खंडहर हो चुका है ताला लटका रहता है।

यह भी देखें – रायपुर: पुरानी बस्ती में आत्मदाह करने वाले युवक का वीडियो सामने आया कहा ‘मैंने आत्मदाह नहीं किया, मुझे जिंदा जलाया गया” है

ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामान करना पड़ता है जिसके बाद डॉ. अविनाश ने इस पीएचसी की मरम्मत के लिए शासन को पत्र लिख इसे सुधरवाया।

इसके बाद यहां उपचार शुरु कराया गया। शनिवार को निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया इस दौराना शेख नोशद अहमद सूर्यकांत रजक सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहें।

santosh soni
संतोष सोनी चिट्ट् की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart