
डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा टीम ने मिलकर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा पिछले कई वर्षो से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहा है।
इस समारोह में अप्रना संचेती जी मुख्य अतिथि थी। बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ है स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया।
यह भी देखें – रतनपुर पहुँची कोविशिल्ड कोरोना वैक्सीन,पहले चरण में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
बच्चों को सनिटाइजिंग किट वितरण किया गया। और इस समारोह में बालिका दिवस का भी उत्सव मनाया गया और बालिकाओं को स्वच्छता किट दिया।
कार्यक्रम में अभिजीत पारख, ख़ुशी जैन, रूपल गुप्ता, गरिमा राजपूत, हरजिंदर सिंह, सूचिता राठी, मिनाल गिल्दा, मीनू सिंह मौजूद थे और कार्यक्रम का संचालन अविनाश भट्ट ने किया।
और सिंगिंग मे शाजिद और अंकित ने प्रोग्राम देश भक्ति गीत संगीत के साथ प्रोग्राम की जान बढ़ा दी।

