उत्तर प्रदेश। प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया है दरअसल, प्रयागराज के नैनी डीएसपी शुभम तोदी पर आरोप लगा है कि शिकायत लेकर आए एक फरियादी से उन्होंने अपने जूते पॉलिश करवाए और बिना शिकायत सुने ही उसे भगा दिया।
इस मामले की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि डीएसपी कारोबारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और एक व्यक्ति उनके पीछे बैठ कर जूते पॉलिश कर रहा है।
हालांकि, डीएसपी का कहना है कि यह अफवाह है और फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
डीएसपी ने कहा जूते पॉलिश करो तभी बात सुनेंगे
डीएसपी एक बैठक में व्यस्त थे, तभी जियालाल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा जानकारी के मुताबिक, जियालाल ने रोते हुए डीएसपी को बताया कि मेवालाल बगिया के पास उसकी मोची की दुकान है।
यह भी देखें- दुकानदार ने 4 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
वहां वह फटे जूते सिलता है और पॉलिश करता है जियालाल ने यह भी बताया कि उसकी दुकान पर कुछ लोग आए और अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे साथ ही, उससे 800 रुपये ले कर वहां से चले गए।
इस पर डीएसपी ने उसे फटकार लगा दी और कहा कि पहले उनके जूते पॉलिश करे, तभी बात सुनी जाएगी बताया जा रहा है कि जियालाल वहीं बैठकर उनका जूता तब तक पॉलिश करता रहा, जब तक डीएसपी ने उसे रोका नहीं।
व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे डीएसपी दरअसल, व्यापारियों ने डीएसपी के खिलाफ एसएसपी का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
इसको लेकर बीते शुक्रवार उन्होंने नैनी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को थाने में बुलया. वह व्यापारियों से बात कर रहे थे।
व्यापारियों में भी फैला असंतोष इस घटना को देखकर बैठक में आए व्यापारियों को बुरा लगा।
यह भी देखें- छग : रायपुर में मैरिज ब्यूरो की आड़ में नाबालिगों का करते थे तस्करी, हुआ पर्दाफाश
नैनी व्यापार मण्डल के अनुसार यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग डीएसपी की इस हरकत से आहत हैं।
डीएसपी ने मामले को अफवाह बताया डीएसपी शुभम तोदी के अनुसार उन्होंने रेगुलर थाने आने वाले मोची से जूता पॉलिश कराया था।
फोटो वायरल होने वाली बात पर उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने फोटो को गलत तरीके से पेश किया है उनपर लगे आरोप गलत हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ था।