
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एगमिनेशन बोर्ड में बंपर भर्ती निकली है। भर्ती जीडी आरक्षक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्सिंग स्टाफ के लिए निकाली गई है।
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई जानकारी को पढ़ें।
यह भी देखें – सुपेला शीतला मंदिर तालाब के बीचो-बीच बनेगा भव्य शिव शिवलिंग
रिक्त पदों का विवरणपदनामः
जीडी आरक्षक रिक्त पदों की संख्याः 3862
पदनामः महिला स्वास्थ्य कार्यकर्तारिक्त पदों की संख्याः 220
पदनामः नर्सिंग स्टाफरिक्त पदों की संख्याः 540
रिक्त पदों पर आवेदन के लिए यहां क्लिक
करें: https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations

Bamlai chaik Mathpurena Raipur
Bamlaichaik Mathpurena Raipur (c. g.)