Star News

पामगढ़:प्रदेशस्तरीय दौड़ प्रतियोगिता, बलौदा बाजार के गेंदलाल आए 1st

add

जांजगीर चम्पा से पंकज साहू की रिपोर्ट। जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज जय भीम युवा क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 7 जिला के प्रतिभागी शामिल हुए।

जिसमें बलौदा बाजार जिले के धावक गेंद लाल सिदार प्रथम स्थान पर आए इसी तरह दूसरे स्थान पर बलौदा बाजार जिले के ही ईश्वर प्रसाद सिन्हा रहे और तीसरे स्थान पर दुर्ग जिला के नरेंद्र साहू आए।

यह भी देखें – पत्नी से नाराजगी में दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट

इसी तरह इस प्रतियोगिता में 60 साल से अधिक उम्र के धावक भी शामिल हुए जिन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जय भीम युवा क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में कुल 7 जिलों के 50 प्रतिभागी शामिल हुए।

जिसमें जांजगीर-चांपा जिला के अलावा बलोदा बाजार, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर, कोरबा, कोरिया के प्रतिभागी शामिल थे।सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन वह रुकने की व्यवस्था की गई थी।

यह भी देखें – अजीत जोगी की मूर्ति लगाने हेतु समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा… कार्यकर्ता गिरफ्तार

दौड़ा सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ जो जांजगीर रोड स्थित नहर के पास से शुरू हुआ और ग्राम कूटराबोड़ से वापस होकर दौड़ स्थल पर पहुंचना था। प्रतियोगिता में उम्र को दरकिनार करते हुए 3 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें अकलतरा के 68 वर्षीय परस राम गोड़, बिलासपुर के 64 वर्षीय डीआर ध्रुव और रतनपुर के 46 वर्षीय पीर मोहम्मद खान शामिल थे।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart