रायपुर के उरला थाना स्थित मेटल पार्क में दिमागी रूप से डिस्टर्ब एक युवक नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
टावर पर चढ़कर हंगामा कर रहा था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा कर नीचे उतारा।
यह भी देखें – हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल को IPS अंकिता शर्मा ने किया गिरफ्तार
पड़ोसियों के मुताबिक युवक का दिमाग पबजी खेलने से डिस्टर्ब हो गया है। जिस कारण वो ऐसी हरकते करता है।
पुलिस ने बताया कि उनको साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि बिरगांव निवासी 19 वर्षीय मान सिंह मेटल पार्क के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया है।
यह भी देखें – दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने जारी किया पुलिस अधिकारियों के नई पदस्थापना
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत करने के बाद लगभग साढ़े सात बजे युवक को सकुशल टावर से उतार लिया गया।
उसके घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया है कि युवक पब्जी खेलता था। इसके चलते उसका दिमाग डिस्टर्ब हो गया है।
यह भी देखें – प्रगति कांप्लेक्स को बदलने हेतु लोगों गैर मौजूदगी में तोड़े जा रहे हैं दुकानें
घर के लोगों से नशे के लिए पैसे मांगने से नहीं देने पर वह टावर पर चढ़ गया था।