
नई दिल्ली। देश की राजधानी के सराय काले खां इलाके में जमकर तोड़फोड़ हुई है। गुस्साए लोगों ने यहां जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों को घायल भी कर दिया।
पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन हमला करने वाले इतने उग्र थे कि उनसे सामने भी उत्पात को रोकने के लिए तैयार नहीं थे। इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी दहशत में थे।
हमलावर प्रेम विवाह से नाराज थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। हमलावरों के सामने जो भी चीज आ रही थी वो उसे तहस नहस कर दे रहे थे।
यह भी देखें – CM कोरोना को लेकर ले सकते हैं बड़े फैसले, 7:30 बजे होने जा रही बड़ी बैठक
इलाके में काफी तनाव बना हुआ है और हालात को देखते हुए वहां पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। जिस युवक ने कथित तौर पर प्रेम विवाह किया है उसके परिजन घर छोड़ कर चले गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर दी जिससे लड़की के घर वाले नाराज हो गए।
दोनों अलग-अलग समुदाय के रहने वाले हैं। शादी करने के बाद दोनों पुलिस के पास पहुंचे थे और उन्हें पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। लेकिन इस बीच लड़की के भाई को यह रिश्ता नागवार था।
यह भी देखें – दोस्त ने सेक्स संबंध बनाने का डाला दबाव, तो दोस्त ने गुस्से में उसकी कर दी हत्या
इसके बाद अपने साथियों को लेकर लड़के के इलाके में पहुंच गया और वहां हमला कर दिया। यहां काफी नुकसान पहुंचाया गया है। पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया है जबकि इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की मौजूदगी में भी लोग बीती रात सो नहीं पाए और घरों में ही बैठे रहे। नुकसान तक देखने के लिए कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पुलिस और भी सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
