
रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित दुर्गानगर के सूने मकान में नकबजनी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मोहन लाल साहू ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दुर्गा नगर बीरगांव उरला रायपुर में रहता है तथा रायपुर मद्रास रोड लाईन्स लुब्रीकेंट रिंग रोड नबंर 02 भनपुरी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। दिनांक 20.03.21 को प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित पारिवारिक कार्य हेतु अपने गांव गुजेरा थाना मारो जिला बेमेतरा चला गया था।
दिनांक 21.03.21 को सुबह 09ः30 बजे मिस्त्री जोहन साहू जो प्रार्थी के मकान में काम करने आता है तथा ऊपर कमरा का काम चल रहा है। जोहन साहू ने घर का हाल देखकर प्रार्थी को बताया कि घर का चैनल गेट फैला हुआ है दरवाजा खुला है लगता है चोरी हो गया है, तब प्रार्थी अपने परिवार सहित दुर्गा नगर बीरगांव वापस आकर देखा तो चैनल गेट फैला हुआ था एवं मेन गेट का दरवाजा का सिटकीनी ऊखड़ा हुआ था।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: पुरानी रंजिश के चलते युवक को छत पर जिंदा जलाया
अंदर कमरे में रखें आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी को चेक करने पर आलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन, नगदी रकम, हाथ घड़ी, कपड़े तथा अन्य सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 94/21 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ करते हुये घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना में संबंध में प्रार्थी, प्रार्थी के मकान में काम करने वाले मिस्त्री सहित आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ – साथ घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर भी अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान
इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि नागेश्वर नगर बीरगांव उरला निवासी ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू को घटना दिनांक को घटना स्थल के बाहर रात्रि में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर संदेह के आधार पर टीम द्वारा ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह किया जा रहा था,
परंतु टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू द्वारा अपने साथी किशन थापा एवं देवेन्द्र साहू उर्फ देवा के साथ मिलकर नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में शामिल किशन थापा एवं देवेन्द्र साहू उर्फ देवा को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, मोबाईल फोन, हाथ घड़ी, कपड़ा,
यह भी देखें – CM योगी से मुस्लिम महिला ने लगाई गुहार, उसके साथ हुए देह व्यापर, गैंगरेप से लेकर निकाह और बेचने की सुनाई दास्तां
जूता एवं पर्स जुमला कीमती 2,50,000/- रूपये एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना उरला के सुपुर्द किया गया। जिस पर थाना उरला द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. किशन थापा उर्फ भाचा पिता स्व0 मोहन थापा उम्र 19 साल निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव उरला रायपुर। 02. ताम्रध्वज देवांगन उर्फ दादू पिता विष्णु प्रसाद उम्र 21 साल निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव उरला रायपुर। 03. देवेन्द्र साहू उर्फ देवा पिता स्व0 गणेश साहू उम्र 22 साल निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव उरला रायपुर।
