रतनपुर मेला आज पांचवा दिन है यहां सभी प्रकार का मनोरंजन आया हुआ है। मेले में दो दिन खाली खाली नजर आया तीसरे दिन काफी भीड़ रही करोना के चलते यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ।
लोग साल भर से घर रहे जो मेला का आनंद लेने सभी पहुंच रहे है इस मेला का मिना बाज़ार में झूले वाले ने नगरपालिका, तहसील ऑफिस कर्मचारी,थाना स्टॉप,
यह भी देखें – एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का इलाज के दौरान निधन
सभी जगह vip पास दिए पर स्टॉप वाले तो नहीं आए लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग पास का स्केनिग करके झुलेवाले के आंखो में धूल झोंक चुना लगाने के फिराक में घूमते नजर आए
और कई तो पकड़े भी गए और पूछे जाने पर नगर पालिका से मिला है कहने लगे झूले वाले मैनेजर का कहना है हमने तो vip लोगो के लिए पास जारी किए। ऐसा करना महंगा पड़ गया।