कांग्रेस नेत्री सरिता पाण्डेय द्वारा रिसाली नगर निगम वार्ड 23 प्रगति नगर की समस्याओ के निवारण के लिए निगम आयुक्त प्रकाश सार्वा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से वार्ड में सड़कों,नाली के निर्माण,बुजुर्गों के लिए सियान सदन,पार्कों का उचित रखरखाव एवं उसमें झूले,बेंचो की व्यवस्था, आवारा पशुओं की धरपकड़,साफ सफाई एवं ट्रेन्चिंग ग्राउंड की उचित व्यवस्था शामिल है।
यह भी देखें – ग्राम पंचायत मुरा में 18 लाख के मनरेगा कार्य नया तालाब का निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ललिता मिश्रा,बी.अनिता रॉव, नीरा लखेरा, एम.प्रमिला रॉव, नीता भल्लावी, अलका, आशी पटेरिया एवं आदि उपस्थित रहे।