Star News

छत्तीसगढ़: एक और फर्जी पुलिसकर्मी हुआ गिरफ्तार, वर्दी पहनकर करता था वसूली

add

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के उरगा थाने इलाके में फर्जी पुलिस का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने हरदीबाजार निवासी कबीर कंवर उर्फ रविदास को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेक पुलिस बनकर लोगों से ठगी करता था. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर शिव दास के घर कचौरा गांव पहुंचा. आरोपी ने खुद को पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक बताया. कचौरा निवासी शिव दास का बेटा हत्या के आरोप में जेल में बंद है.

यह भी देखें – मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में चुनाव लड़ने से किया मना

उक्त आरोपी ने बताया कि उनका बेटा जेल से फरार हो गया था, लेकिन चांपा में पकड़ा गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कबीर कंवर हरदीबाजार का रहने वाला है.

कोरबा नवलपुर फाटक के पास रेल कर्मी की हत्या हुई थी. इस मामले में प्रेम दास जेल में बंद है. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने ठगी की प्लानिंग की. आरोपी ने पीड़ित परिवार से 10 हजार रुपये लिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart