Star News

मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के रण में चुनाव लड़ने से किया मना

add

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में बॉलीवुड एक्टर और हाल में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती नहीं उतरेंगे। उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है।

अगर पार्टी निर्णय करेगी तो हम उनसे बात करेंगे, अगर वो चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम लड़ाएंगे। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते जरूर नजर आएंगे।

यह भी देखें – राज्य सरकार द्वारा लिया गया बड़ा फैसला, सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश जारी

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का नाम है। वामपंथ से अपनी राजनीति शुरू करने वाले मिथुन चक्रवर्ती, टीएमसी से होते हुए बीजेपी में पहुंचे हैं। उन्होंने 7 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ली थी।

सिक्योरिटी डिवीजन ने सूचना को रीचेक कराया और उसके बाद फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती और सांसद निशिकांत दुबे को वाइ प्लस सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया गया।

इन दोनों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इनकी सुरक्षा चक्र में सीआईएसएफ के 11 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इनमें कमांडो से लेकर शूटर तक शामिल होंगे।

यह भी देखें – युवती ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप,धर्म बदलकर किया यौन शोषण

फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती को गुरुवार की शाम तक सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। 7 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी के साथ कोलकाता की रैली में मंच पर दिखे थे। यहीं वह बीजेपी में भी शामिल हुए।

बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस बीच चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की जो लिस्ट जारी हुई , उसमें मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart