मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देखते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
राज्य सरकार के आदेश के तहत महाराष्ट्र राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखे जाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी देखें – सरकारी अस्पताल के ICU में महिला मरीज को डॉक्टर के रहते हुए वार्ड बॉय लगा रहा था टांके
एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि
रविवार की रात यानि 28 मार्च से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को कहा है।