राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के स्थानीय नेता पर एक महिला से बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर पिछले करीब 4 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इस दौरान आरोपी महिला के आपत्तिजनक वीडियो बनाता था,
पीड़ित महिला ने पुलिस से कहा है कि उसे और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है, पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी इलाके में कांग्रेस के स्थानीय नेता महेश माथुर पर उनके यहां काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि वो आज से करीब 4 साल पहले उनके संपर्क में आई थी,
यह भी देखें – बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को भीड़ ने जमकर पीटा, देखें वीडियो
और वो खुद भी तलाकशुदा है और आरोपी महेश माथुर भी अपनी बीवी से आपसी विवाद के चलते अलग रह रहा था. उसने पीड़ित महिला को न सिर्फ अपने जाल में फंसाया, बल्कि शादी का झांसा देकर उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि संबंध बनाने के दौरान आरोपी महेश माथुर अपनी ओर महिला की अश्लील वीडियो भी बनाता था.
महिला के विरोध करने पर उसे कहता कि इसमे क्या दिक्कत है तू तो मेरी पत्नी है. और ये वीडियोज़ देखकर मुझे मजा आता है. पीड़ित महिला का कहना है कि थाने के कई चक्कर लगाने के बाद पुलिस के बड़े आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपी के पैसे वाला होने और रसूखदार बैकग्राउंड की वजह से पुलिस भी अब महिला पर मामले को निपटाने का दवाब बना रही है.
यह भी देखें – टोटल लॉकडाउन: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 26 मार्च से 4 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
पीड़िता ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही आरोपी नेता महेश माथुर ने अपने से करीब 16 साल छोटी महिला के साथ रह रहा है और जिसके बाद से ही अब पीड़ित महिला को धक्के देकर अपने पास से भगा दिया है. महिला ने भी कहा कि आरोपी अब उसकी सारी अश्लील वीडियो और फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकियां दी रहा है. आरोपी महेश माथुर कांग्रेस के रोहिणी ब्लॉक का पूर्व अध्यक्ष है.
कुछ महीने पहले दिल्ली के सभी ब्लॉक अध्यक्ष हटाए गए थे, उसमें ये भी शामिल था. फिलहाल नये ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट आनी बाकी है लेकिन यह पिछले कई सालों से रोहिणी ब्लॉक में कांग्रेस का आदमी ही ब्लॉक अध्यक्ष था. अब भले ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होना भी कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं.