Star News

देश के 100 ताकतवर हस्तियों में CM भूपेश बघेल है 26वें नंबर पर..

add

रायपुर। संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने अंग्रेजी अखबार समूह द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम देश के चुनिंदा 100 ताकतवर हस्तियों में से 26वें नंबर पर सूचीबद्ध किये जाने को पूरे छत्तीसगढ़ व कांग्रेस पार्टी के किये गौरव की बात कही है।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बधाई दी है। विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस उपलब्धि के लिए अपने बधाई संदेश में कहा है। आप छत्तीसगढ़ के गौरव हो और पूरे कांग्रेस पार्टी को आप पर नाज है।

यह भी देखें – STAR NEWS परिवार की ओर से प्रदेशवासियों को महापर्व होली की हार्दिक बधाई…

पूरे देश में आज जिस तरह से राजनीति को कुछ लोग विपरीत दिशा में ले जा कर लोकतंत्र को धूमिल करने तुले हैं, इस दौर में आपकी यह उपलब्धि निश्चित तौर पर भारतीय राजनीति में एक स्वच्छ परंपरा को जन्म देगी, साथ ही साथ आपके उपलब्धि के पायदान को 26 से 1 नंबर तक ले जाने बलवती प्रदान करेगी।

विकास उपाध्याय ने कहा, देश भर में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों को पीछे छोड़ कर जिस तरह से आपने लोकप्रियता के शिखर को छुआ है निश्चित तौर पर आपके द्वारा किये कार्यों का देश के अन्य राज्य भी इसका अनुसरण जरूर करेंगे।

यह भी देखें – Big Breaking: CM भूपेश ने सभी कलेक्टरों को नाइट कर्फ्यू लगाने का दिए अधिकार, फिलहाल लाॅकडाउन नहीं लगाया जाएगा

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही आपका पूरा फोकस छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब, किसान और आदिवासी रहा है। आप ने अपने कार्यों के बलबूते ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने अनुकरणीय कार्य किये हैं। विकास ने कहा, यह आपकी ही दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आपने न सिर्फ गौठान बनाए वर्मी कंपोस्ट,

गौ काष्ठ बनाकर बल्कि उन्हें आजीविका केंद्र के रूप में विकसित भी किया। इसी तरह गोधन योजना के तहत सरकार के द्वारा गौ पालकों और लोगों से दो रुपए किलो में गोबर खरीद कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की।

यह भी देखें – सावधान! सावधान! सावधान! रायपुर, धरसींवा जैसे क्षेत्रों में घूम रहे कई फर्जी पत्रकार…

इस योजना के तहत अब तक लगभग 78 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। वहीं आदिवासी इलाकों और वन क्षेत्रों में होने वाले वनौषधियों की खरीदी के साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपए प्रति मानक बोरा दे कर ग्रमीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

holi sandes
painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart