Star News

CM भूपेश बघेल ने डिब्रूगढ़ में लोगों से की डोर टू डोर मुलाकात

add

असम (डिब्रूगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बुधवार की शाम डिब्रूगढ़ में डोर टू डोर कैम्पेन किया। उन्होंने ट्वीटर में एक विडियो अपलोड करते हुए लिखा कि स्थानीय नागरिक अपने घरों में अब मीटिंग आयोजित कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश पहुंचाने के घर-घर बुला रहे हैं। इसी क्रम में एक घर में आज मैं पहुंचा।

यह भी देखें – केंद्रीय चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर IPS, एसपी किया तबादला

उपस्थित नारी शक्ति के समक्ष कांग्रेस का संकल्प दोहराया। हर गृहणी को हम ₹2000 प्रतिमाह देंगे। सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार थमने तक किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को घर नहीं बैठना है। घरों से निकलकर हम सबको जन-जन तक अपने नेता राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाना है। आप सबकी मेहनत की जनता तारीफ कर रही है।

यह मेहनत जितनी ज्यादा बढ़ाएंगे, जीत का अंतर उतना बढ़ेगा। थोड़ा सा और दम। सीएम ने कहा कि हम गली-गली जाएंगे, असम की अस्मिता को बचाएंगे अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता #DoorToDoor करेगा, कोई घर नहीं बैठेगा। सीएम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उन गलियों तक तुम्हारा सच पहुंचाकर रहेंगे, जहां तुम झूठ का बीज बोने का सपना देखते हो। जनसंपर्क के बाद CM डिब्रूगढ़ गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेके।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart