उत्तराखंड। खटीमा में रेल का इंजन सांड से टकरा गया जिससे ब्रेक पाइप और फिल पाइप टूटने से ट्रेन पटरी पर उल्टी दौड़ने लगी। लोको पायलट, गॉर्ड निलंबित हुए।
यह भी देखें – रायपुर: शहर के कई इलाकों को घोषित किया जा सकता है कंटेनमेंट जोन
रेल कर्मचारी विक्रम ने बताया, “ट्रेन को रोकने के लिए मैंने हैंड ब्रेक और पटरी पर पत्थर रखकर उसे रोका। कोई नुकसान नहीं हुआ।”
बताया जा रहा है सांड के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन की ब्रेक पाइप और फिल पाइप टूट गई। इस वजह से ट्रेन पटरी पर उल्टी दौड़ने लगी।
यह भी देखें – CM भूपेश बघेल ने डिब्रूगढ़ में लोगों से की डोर टू डोर मुलाकात, देखें वीडियो
गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। रेलवे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोको पायलट और गॉर्ड को निलंबित कर दिया है।