चंबा. हिमाचल प्रदेश में कॉलेजों में हिंसक मामलों में इजाफा होने लगा है. बीते माह सोलन में कॉलेज में छात्रों में भिड़ंत का वीडियो सामने आया था. अब ताजा मामला सूबे के चंबा जिले से है.
राजकीय महाविद्यालय चंबा में शुक्रवार को दो छात्र गुट भिड़ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. कॉलेज के दो संगठनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. जानकारी के अनुसार,
यह भी देखें – हेड कांस्टेबल के बेटे ने पिस्टल लहराते हुए घर में घुसकर लड़की का किया अपहरण
एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हुई और खूब लात घूंसे चले. मामले की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचे और आपस में झगड़ रहे कार्यकर्ताओं को छुड़वाया.
इसके बाद कार्यकर्ता सुल्तानपुर पुलिस चौकी में पहुंचे. जहां दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए.कॉलेज में दूसरी मर्तबा संगठनों के बीच भिड़ंत हुई है.
यह भी देखें – रायपुर: राजेंद्र नगर थाने में पुलिस ने की चाइल्ड पोर्न मामले में FIR दर्ज
दूसरी तरफ कॉलेज बढ़ रही मारपीट की वारदातों के बाद कॉलेज प्रशासन सख्त निर्णय लेने की तैयारी में है. फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है.