मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में अपराधियों के साथ-साथ उच्चके भी बेखौफ हो गए हैं। ताजा मामला सोमवार का है जब दिनदहाड़े स्कॉर्पियो में रखे करीब 13 लाख रुपये लेकर उच्चके भागने में सफल रहे।
रुपये को लेकर भागने की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। दरअसल छौड़ादानो के व्यवसायी स्टेट बैंक के बापूधाम शाखा से रुपया निकालकर वापस लौट रहे थे। कैश को उन्होंने स्कॉर्पियो की सीट पर रखा था।
व्यवसायी के साथ गाड़ी पर उनकी पत्नी और बेटी भी थी। नगर के जानपुल चौक के समीप स्कार्पियो को खड़ी कर के व्यवासायी बेटी को चाऊमीन खिलाने चले गए।
यह भी देखें – BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, बेटे हर्षवर्धन सिंह ने दी जानकारी
इस दौरान उनकी पत्नी स्कॉर्पियो की अगली सीट पर बैठी थी तभी लाल शर्ट में बदमाश आया और स्कॉर्पियो का गेट को खोलकर आराम से रुपया से भरा थैला लेकर निकाल भागा।
रुपये का थैला लेकर भागने के दौरान बदमाश ने स्कॉर्पियो के नीचे कुछ पैसे गिरा दिये और स्कॉर्पियो पर बैठी महिला को गेट खोलकर उसके पैसा नीचे गिरे होने की बात कही।
यह भी देखें – साबरमती: आयशा सुसाइड केस में महिला का पति राजस्थान से गिरफ्तार
बेटी को चाऊमीन खिलाकर लौटने पर व्यवसायी ने रुपयों से भरा बैग नहीं देखा तो उसके होश उड़ गए। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाना को लिखित सूचना दी है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना की जांच के लिए पहुंची। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी तस्वीर के सहारे उच्चके की खोज में जुटी है।