
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर की है सनसनीखेज घटना एक युवक को चाकू के 56 वार से मौत के घाट उतारने की यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर की है. विपिन और दीपक गांव अच्छेजा की है. एक मार्च की शाम विपिन ने दीपक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है.
लेकिन घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया. विपिन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह जीटी रोड पर बने ओम रेस्टोरेंट गया था. जहां उसे दीपक भी दिख गया. पहले भी समझाया था बहन से बात मत कर विपिन का कहना है कि दीपक उसकी बहन से मोबाइल पर बात करता था.
यह भी देखें – दिनदहाड़े बदमाशों ने घर लौट रहे शिक्षक को गोली मारकर की हत्या
उसने कई बार दीपक को मना किया था कि वो उसकी बहन से बात नहीं किया करे. लेकिन दीपक नहीं माना. जिसके चलते विपिन खुद को अपमानित महसूस कर रहा था. इसी के चलते जब एक मार्च को दीपक रेस्टोरेंट पर मिला तो उसे फिर से मना किया. लेकिन इसी दौरान गुस्से में आकर दीपक पर लगातार एक के बाद एक चाकू से 56 वार कर दिए.
डीसीपी सेंट्रल हरिश चंद्र ने बादलपुर की इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों गांव अच्छेजा के रहने वाले हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक दीपक आरोपी विपिन की बहन से लगातार फोन पर बात करता था. आरोपी को जब इसकी भनक लगी, तो उसने कई बार मृतक को समझाया, लेकिन दीपक ने उसकी एक न सुनी.
मना किया था बात मत कर, चाकू (Knife) का पहला वार. मना किया था बात मत कर, चाकू का दूसरा वार. और इस तरह से हर बार एक ही बात बोलकर उसने चाकू से लगातार 56 वार किए. एक बार भी यह नहीं देखा कि जिसे चाकू मार रहा है वो जिंदा है या मर (Died) गया. और फिर जब आरोपी चाकू 56 वार करने के बाद जाने लगा तो इस बार एक नई लाइन बोली कि “समझाया था मेरी बहन से बात मत कर”. जिसे चाकू मारे गया था वो युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़ा रहा.
