मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह इन दिनों अखबार व सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है। जहां पर एक कथाकथित सोशल मीडिया में लेख लिखने वाले लड़के (रूपचंद राय) निवासी ग्राम गोडाडीह के ऊपर ग्राम पंचायत के महिलाओं से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, मारपीट और छेड़खानी के संबंध में ग्राम की महिलओं ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की है।
ताजा मामला दिनांक 18/03/2021 को मनरेगा योजना के तहत प्राप्त शिकायत कि जाँच के लिए जनपद कार्यालय मस्तूरी के अधिकारी पहुँचे थे जाँच उपरांत वापस जा रहे थे, उसी वक्त शिकायतकर्ता रूपचंद राय द्वारा अन्य स्थान पर बुलाकर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करते हुए कहा वहाँ पर महिलाओं का काम नहीं है।
वही असहनी गंदी गाली गलौच अपशब्दो का प्रयोग व हाथापाई करते हुए “तुम लोगो को देख लुगां और सभी महिलाए मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है यह कहते हुए अपना सीना बार-बार ठोकते हुए सीना दिखा रहा था”. महिलाओं ने गाली गलौच का विरोध तो रूपचंद रॉय व उनके साथियों ने मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट की।
यह भी देखें – संभोग करते समय महिला ने निगला कंडोम, डॉक्टरों ने सर्जरी कर फेफड़े से निकाला
ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ हुई मारपीट में रूपचंद रॉय, सम्पत लहरे, अशोक भारद्वाज, निलकंठ दिनकर, पुकराम लहरे, पुनित बंजारे, जितेन्द दिनकर, ईश्वरी रॉय, रामाधार लहरे, योगेश घृतलहरे, देवराम रॉय, संतोष दिनकर, दिलिप ,दिपक बंजारे, तुषार ,विनय और अन्य अज्ञात दोस्त के ऊपर आरोप लगाए है।
ग्राम पंचायत की महिलाओं ने गुरुवार को एसपी कार्यालय बिलासपुर सहित पचपेड़ी थाना में जाकर महिलाओं के साथ हुई मारपीट पर उचित कार्यवाही करने के लिए लिखित रूप में शिकायत दर्ज की गई है और कडी से कडी कार्यवाही के लिए गुहार भी लगाई है।
यह भी देखें – ऑक्सफोर्ड ने शुरू किया परीक्षण, अब नाक के जरिए वैक्सीन देने की तैयारी
व भविष्य में ग्राम में इस प्रकार की घटना दुबारा न हो उसके लिए भी शिकायत की है. साथ ही ग्राम की 35 महिलाओं ने नारी को अपमानीत करने वाले, अश्लील विडीयों बनाने दुराचारीयो पर सक्त से सक्त कार्यवाही कर नारी शक्ति को न्याय दिलाने की लिखित में आवेदन व् हस्ताक्षर कर शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी के पास दर्ज कराई है।